वडोदरा , जनवरी 01 -- देश में टेबल टेनिस को पहचान और बढ़ावा देने के लक्ष्य को लेकर शुक्रवार से शुरु हो रही डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर्स और उसके बाद डब्ल्यूटीटी फीडर सीरीज 2026 में 10 देशों के 334 खिलाड़ी भाग लेंगे।
समा इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कल से शुरु हो रही डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर्स दो से पांच जनवरी तक खेली जायेगी। उसके बाद सात से 11 जनवरी तक डब्ल्यूटीटी फीडर सीरीज होगी। इन टूर्नामेंट में यूथ कंटेंडर में चार देशों के 226 खिलाड़ी और फीडर सीरीज में दस देशों के 108 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
आज यहां आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में वडोदरा टेबल टेनिस एसोसिएशन की अध्यक्ष जयाबेन ठक्कर ने कहा, "टीटीएबी बहुत भाग्यशाली है क्योंकि यह दूसरी बार है जब डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर वडोदरा में हो रहा है, और डब्लयूटीटी फीडर पहली बार भारत में हो रहा है। मेरे लिए इन दोनों प्रतियोगिताओं की मेजबानी करना गर्व की बात है।"यूथ कंटेंडर दो जनवरी को अंडर-13 और अंडर-17 एकल के साथ शुरू होगा। अंडर-11, अंडर-15 और अंडर-19 कैटेगरी के मुकाबले चार और पांच जनवरी खेले जायेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित