जयपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को यहां विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र के रीको औद्योगिक क्षेत्र में राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत 9.85 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत आकेड़ा डूंगर रोड एवं रोड लाइट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। श्रीमती दियाकुमारी ने इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। राजस्थान में विकास कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं और हर क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय कानून व्यवस्था की स्थिति सभी को पता है, जबकि वर्तमान सरकार के केवल दो वर्षों में ही अपराध दर में 19 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से किये गये वादों को धरातल पर उतारते हुए पूरा किया है और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने विकसित भारत और विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए जनसहभागिता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान भी किया।

उन्होंने बताया कि आकेड़ा डूंगर रोड और रोड लाइट का यह कार्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे आवागमन सुगम होगा, सड़क की गुणवत्ता में सुधार आएगा तथा रात्रिकालीन सुरक्षा और सुविधाएं भी मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से स्थानीय व्यापार, रोजगार और क्षेत्रीय प्रगति को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निरंतर आगे बढ़ना सरकार का संकल्प है।

इस अवसर पर वीकेआई एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी, आकेड़ा डूंगर अध्यक्ष मुकेश सहरीया, वीकेआई महासचिव पुष्प स्वामी, आकेड़ा महासचिव सुनील जैन और अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित