पटना , नवंबर 15 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को कहा कि इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिली सफलता विकास के प्रति जनविश्वास के जनादेश का प्रतीक है।

श्री सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि यह जनादेश लोकतंत्र के प्रति बिहार के सभी वर्गों में विद्यमान जन आस्था को भी रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के क्रम में कई बार भ्रम, संशय और सामाजिक विभाजन पैदा करने के प्रयास किये गए, लेकिन बिहार की जनता ने देश के सामने परिपक्वता और सूझबूझ की मिसाल पेश करते हुए जनादेश का इतिहास रचा है ।

उप मुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सक्षम नेतृत्व ने इस चुनाव में लोगों के सामने सुशासन से समृद्धि का एक स्पस्ट एजेंडा सामने रखा,जिसे लोगों ने 46.6 फीसदी मतों और 202 सीटों के अभूतपूर्व जनसमर्थन के साथ गले लगाया। उन्होंने कहा कि मत प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो यह विधानसभा चुनाव के इतिहास का सबसे बड़ा जनादेश है। करीब दो दशकों तक सत्ता में रहने के बाद इस प्रकार का जनादेश मिलना डबल इंजन सरकार के ईमानदार और प्रतिबद्ध सुशासन का प्रमाण है ।

श्री सिन्हा ने कहा कि अब आने वाले पांच साल बिहार तेज गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां बड़े पैमाने पर नए उद्योग लगाने के प्रयास होंगे। नौजवानों को रोजगार मिले, इस दिशा में काम होगा। निवेश और नौकरियों पर हमारा फोकस होगा। पर्यटन का विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम (एमएसएमई)आधारित उद्यमिता और कृषि आधारित उद्योग के विकास पर बल दिया जाएगा। अब बिहार और बिहारी का सामर्थ्य दुनिया दिखेगी। विकसित बिहार के रूप में राज्य के कायाकल्प का यही समय है और सही समय है ।

उप मुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि देश-दुनिया के निवेशकों को डबल इंजन सरकार आश्वस्त करेगी कि सुशासन, सुरक्षा और नीतिगत स्थिरता का वातावरण बिहार में उपलब्ध होगा । उन्होंने कहा कि नये वातावरण में देश-दुनिया में रह रहे तमाम बिहारियों से प्रदेश में निवेश करने का विशेष आह्वान राजग सरकार करेगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित