ग्वालियर , नवंबर 6 -- मध्यप्रदेश में गुरुवार सुबह ग्वालियर देहात के बेहट और हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के बीच जंगल में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बेहट थाना प्रभारी महावीर परिहार गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम का सामना डकैत योगी गुर्जर गैंग के 3 से 4 सदस्यों से हुआ। मुठभेड़ के दौरान डकैतों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस ने मौके से खाली खोखे बरामद किए हैं। जवाबी कार्रवाई के बावजूद डकैत अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह वही गैंग है जिसने 9 सितंबर 2025 को तिघरा थाना क्षेत्र में एक परिवार पर हमला कर गर्भवती महिला अंजू गुर्जर का अपहरण किया था। डकैत योगी गुर्जर पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
योगी गुर्जर, जो कभी गुड्डा गुर्जर गिरोह का सदस्य था, अब खुद की गैंग के साथ ग्वालियर, मुरैना और धौलपुर के बीहड़ों में सक्रिय है। उसकी गैंग में करीब 16 सदस्य बताए जा रहे हैं, जो पिस्टल, बंदूक और माउजर जैसे हथियारों से लैस हैं।
पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ एंटी डकैत स्क्वॉड को सक्रिय कर दिया है। बताया जाता है कि योगी अपनी प्रेमिका के विवाह के बाद से ही बागी हो गया था और तब से लगातार पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित