देहरादून , अक्टूबर 20 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत, नौगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक अनियंत्रित वाहन डंपर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सिर्फ चालक था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एसडीआरएफ के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पुलिस चौकी नौगांव से उनके बचाव दल को सूचना प्राप्त हुई कि प्रातः लगभग 4:00 बजे एसडीआरएफ पोस्ट से 05 किलोमीटर दूर, एक डंपर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक अनिल आर्य के नेतृत्व मे आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल को गई। जिसने घटनास्थल पर पहुँचने पर पाया कि उक्त वाहन नौगांव के पास लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति (चालक) सवार था। उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

श्री यदुवंशी ने बताया कि एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतक का शव खाई से निकालकर रोड हैड तक लाया गया। शव को आवश्यक अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जगदीप रावत पुत्र चैन सिंह, आयु लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम सुनारा, जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित