श्रीगंगानगर , जनवरी 09 -- केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना के तहत मुख्य प्रशिक्षक के लिए चयनित क्रय विक्रय सहकारी समिति रायसिंहनगर के अध्यक्ष राकेश ठोलिया ने गुरुग्राम स्थित प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण हासिल किया।
राकेश ठोलिया ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत वैधानिक रूप से राजस्थान राज्य के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में नियुक्ति देकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य कार्य किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में जागृत करके किसानों को लाभान्वित करना है।
श्री ठोलिया ने बताया कि काफ़ी समय से बीमा कम्पनी की लापरवाही से किसानों के दावे बड़ी संख्या में बकाया हैं। उन्हें जल्द पास करवाकर किसानों को लाभ पहुंचाना उनका लक्ष्य रहेगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान से मुख्य प्रशिक्षक के रूप में केवल दो व्यक्तियों का चयन हुआ है। उनमें राकेश ठोलिया शामिल हैं। अब वह राजस्थान के विभिन जिलों में किसानों को फसल बीमा योजना का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रशिक्षण देंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित