बारां , जनवरी 03 -- राजस्थान में भारत सरकार नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने दूसरे दिन शनिवार को भी जिले के विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं का मौके पर निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन की स्थिति और आमजन को मिलने वाले प्रत्यक्ष लाभ के संबंध में जानकारी ली।
श्री ठाकुर ने सबसे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डोला छापर पहुंचकर विद्यालय परिसर में स्थापित आर ओ सिस्टम एवं सोलर पैनल का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल शुद्धिकरण व्यवस्था एवं सौर ऊर्जा के उपयोग के संबंध में विद्यालय प्रशासन से जानकारी प्राप्त की और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की। इसके बाद वह बहादुरगंज पहुंचे, जहां पॉलीहाउस, सौर प्रणाली, कृषि तालाब एवं बूंद बूंद सिंचाई व्यवस्था का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृषि में आधुनिक तकनीक अपनाने से किसानों की आय में वृद्धि संभव है। इससे पानी एवं ऊर्जा की बचत भी होती है। उन्होंने इन योजनाओं के व्यापक प्रसार पर जोर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित