मुंबई , जनवरी 05 -- कोंकणी मराठी समुदाय के सदस्यों ने कथित तौर पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम के उपनाम का गलत उच्चारण के विरोध में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ सोमवार को सेंट्रल मुंबई के वर्ली में विरोध प्रदर्शन किया।

यह विवाद हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुरू हुआ, जब श्री ठाकरे से श्री साटम के एक बयान के बारे में सवाल किया गया था। अपने जवाब में श्री ठाकरे ने कथित तौर पर साटम को 'चाटम'कहा। इस टिप्पणी को कोंकणी और मालवणी समुदायों ने अपमानजनक माना।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता आरती पुगांवकर ने कहा कि श्री ठाकरे को 'हृदय सम्राट' बालासाहेब ठाकरे की विरासत तो मिली है, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता कि इसे कैसे बनाए रखना है। उन्होंने इस टिप्पणी को समुदाय का अपमान बताया।

श्री साटम ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए श्री ठाकरे ने सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि हर मराठी व्यक्ति का, खासकर कोंकणी और मालवणी समुदायों के लोगों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि एक मालवणी होने के नाते उन्हें लगा कि समुदाय के हर सदस्य का अपमान हुआ है।

वरिष्ठ भाजपा नेता राम कदम ने भी इस बयान की निंदा करते हुए श्री ठाकरे से अपने शब्दों पर सोचने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर विरोधाभास बताया कि श्री ठाकरे मराठी लोगों के सम्मान की बात करते हैं, जबकि कथित तौर पर वह एक भाजपा नेता के उपनाम का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने जोर दिया कि यह टिप्पणी पूरे मराठी समुदाय का अपमान है और श्री ठाकरे के अहंकार को व्यक्त करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित