भोपाल , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश पुलिस ने इंदौर, विदिशा, टीकमगढ़, सीहोर और भोपाल में हुई ठगी व चोरी की कई वारदातों का त्वरित खुलासा करते हुए 1 करोड़ 22 लाख रुपये से अधिक का मशरूका बरामद कर अंतर्राज्यीय गिरोहों सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में नकली सोना देकर 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले चार आरोपियों को तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऋषिकेश और जोधपुर से गिरफ्तार कर 443 ग्राम सोना और आभूषण जब्त किए गए।

तो विदिशा में बालाजी मंदिर इलाके में हुई चोरी का पुलिस ने आगरा से संचालित गिरोह के पाँच सदस्यों को पकड़कर लगभग 15 लाख रुपये का सामान बरामद किया। वहीं एसएटीआई कॉलेज क्षेत्र के सूने घर में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों से 30 लाख 60 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया।

जबकि टीकमगढ़ के बागेश्वरी मंदिर से चोरी हुई मूर्तियाँ और चांदी के आभूषण पुलिस ने बांदा (उ.प्र.) से आरोपी प्रमोद उर्फ छोटू अहिरवार को गिरफ्तार कर बरामद किए। तो वही सीहोर के मंडी क्षेत्र में घर से चोरी हुए फ्रिज, वॉशिंग मशीन व बाइक सहित करीब दो लाख रुपये का सामान पुलिस ने तीन आरोपियों से पुन: प्राप्त किया।

वही भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में रिटायर्ड कर्मचारी के सूने घर से चोरी का खुलासा कर पड़ोसी प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया। दोनों से नकदी और जेवरात मिलाकर लगभग 14 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित