नयी दिल्ली, अक्टूबर 14 -- स्कीट इवेंट्स के समापन के बाद अब ध्यान ट्रैप स्पर्धाओं पर केंद्रित हो गया है, क्योंकि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड चैंपियनशिप शॉटगन 2025, एथेंस (ग्रीस) में अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर चुकी है। बुधवार (15 अक्टूबर) से भारत के छह ट्रैप शूटर - महिलाओं में नीरू धांडा, आशीमा अहलावत और कीर्ति गुप्ता तथा पुरुषों में जोरावर सिंह संधू, विवान कपूर और भवनीश मेंदिरत्ता, ग्रीक की राजधानी के मलाकासा शूटिंग रेंज पर क्वालिफिकेशन राउंड के पहले 50 टारगेट्स में हिस्सा लेंगे।
महिला ट्रैप स्पर्धा में इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जिसका नेतृत्व चीनी ताइपे की मौजूदा विश्व चैंपियन लिन यी-चुन करेंगी। 80 खिलाड़ियों की इस मजबूत फील्ड में विश्व नंबर 1 लाडा डेनिसोवा (एआईएन), विश्व नंबर 2 सिलवाना स्टैंको (इटली), विश्व नंबर 3 अलेस्सांद्रा पेरीली (सैन मरीनो) और विश्व नंबर 4 कैरी जीना गैरीसन (अमेरिका) जैसी स्टार निशानेबाज शामिल हैं। साथ ही पेरिस ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता एड्रियाना रुआनो (ग्वाटेमाला) भी इस सूची में हैं।
भारत की ओर से एशियाई चैंपियन और विश्व नंबर 8 नीरू धांडा मोर्चा संभालेंगी, जिन्होंने इस सीजन शानदार फॉर्म दिखाते हुए लोनेटो वर्ल्ड कप में चौथा स्थान और ब्यूनस आयर्स मिक्स्ड टीम इवेंट में शीर्ष छह में जगह बनाई थी। उनके साथ एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता आशीमा अहलावत और कीर्ति गुप्ता भी भारतीय चुनौती का हिस्सा होंगी।
पुरुष वर्ग में अनुभवी जोरावर सिंह संधू, जो वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर हैं, भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन विवान कपूर और कजाकिस्तान में एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता भवनीश मेंदिरत्ता शामिल हैं।
पुरुष ट्रैप इवेंट में 141 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें मौजूदा विश्व चैंपियन क्रोएशिया के जियोवानी सेरनोगोराज शामिल हैं। उनके साथ 2023 के पोडियम साथी स्लोवाकिया के मारियन कोवाचोसी और कुवैत के खालिद अल-मुधाफ भी मैदान में होंगे।
पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नाथन हेल्स (ग्रेट ब्रिटेन) और कांस्य पदक विजेता जीन पियरे ब्रोल (ग्वाटेमाला, विश्व नंबर 4) भी इस स्टार-स्टडेड फील्ड में हिस्सा ले रहे हैं।
इसके अलावा विश्व नंबर 1 माओरो डी फिलिपिस (इटली), विश्व नंबर 2 विलियम हिंटन (अमेरिका), विश्व नंबर 3 वाल्टन एल्लर (अमेरिका) और विश्व नंबर 5 जियोवानी पेलिएलो (इटली) जैसे शीर्ष रैंकिंग वाले शूटर भी इस स्पर्धा में भाग ले रहे हैं, जिससे पदक की जंग बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है।
ट्रैप क्वालिफिकेशन राउंड बुधवार (15 अक्टूबर) से शुरू होगा, जिसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए 50-50 टारगेट्स होंगे। इसके बाद 16 अक्टूबर को अगले 50 और 17 अक्टूबर को अंतिम 25 टारगेट्स खेले जाएंगे। कुल 125 टारगेट्स के बाद प्रत्येक वर्ग के शीर्ष छह खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेंगे, जहां विश्व चैंपियनशिप के पदकों के लिए मुकाबला होगा।
महिला ट्रैप फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे और पुरुष ट्रैप फाइनल शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित