धार , नवम्बर 6 -- मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग ने इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर गुणावद के पास बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर से 528 पेटी अवैध शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। विभाग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि इंदौर से एक आयशर वाहन में भूसे के नीचे रखकर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने नाकाबंदी कर वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें भूसे के नीचे विभिन्न ब्रांड की शराब की पेटियां मिलीं।
कार्यवाही के दौरान वाहन चालक ने भागने की कोशिश की, जिसे टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान हफीस पिता इस्माइल, निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह शराब इंदौर से आलीराजपुर ले जाई जा रही थी।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि यह कार्यवाही कल देर रात गुणावद रेलवे ब्रिज के पास की गई। टीम में आबकारी उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादौन, आरक्षक सुरेश चौंगड़, संजय मंसारे तथा रीना भंडोले शामिल थे। बीते 24 घंटों में अवैध शराब के परिवहन पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले सादलपुर पुलिस ने एक वाहन से 690 पेटी बीयर जब्त की थी।
अवैध शराब की रोकथाम के लिए जिले में हाल ही में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने जिला कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी के तहत यह सफलता हासिल की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित