हनुमानगढ़ , नवंबर 04 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रैक्टर ट्रॉली और कारी की टक्कर से एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका उसका पति और बच्चे घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीकानेर जिले में सरकारी विद्यालय में शारीरिक शिक्षक सुभाष नायक अपनी पत्नी रौशनी और बच्चों के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के बाद हनुमानगढ़ के टिब्बी से कार से लौट रहा था कि सुबह करीब पांच बजे रावतसर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के अचानक ब्रेक लगा देने से कार उससे टकरा गई। इससे रौशनी की मौेके पर ही मौत हो गयी। जबकि सुभाष और उसके बच्चे घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलस ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित