कोटा, सितम्बर 26 -- राजस्थान में कोटा जिले के सीमलिया थाना क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार एक बालिका की मौत हो गयी जबकि 21 अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक माली समाज के लोग कोटा के चारगांव, डाबर बमोरी एवं अन्य गांव से देवताओं की रसोई लेकर ट्रैक्टर से झालावाड़ के मऊ महाराज जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर चींसा के पास गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे उनके पीछे आ रही आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली पलट गयी। जिससे ट्रॉल में सवार लोग दब गये।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला। इनमें रश्मि (11) की मौत हो गयी जबकि घायलों को आरबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां 21 घायलों को भर्ती किया गया है। घायलों में ज्यादातर बच्चें महिलायें और बुजुर्ग हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित