भरतपुर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में भरतपुर के एवं धौलपुर जिले में संगठित तरीके से ट्रैक्टर-ट्रौली चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने सरगना को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गिरोह सरगना महेश (32) को गिरफ्तार करके चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भरतपुर शहर एवं जिला धौलपुर में चोरी के करीब सात मामले पंजीबद्ध हैं। गिरोह के लोग ट्रैक्टर ट्रौलियों को चोरी करके वापिस करने के लिये फिरौती मांगते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित