मुरैना , जनवरी 09 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में कोचिंग से अपने गांव लौट रहे एक छात्र की मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम इन्नी खैरा निवासी अंकित बघेल (18) गुरुवार को कोचिंग से पढ़कर साइकिल से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान पोरसा क्षेत्र में मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल छात्र को पोरसा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित