श्रीगंगानगर , जनवरी 05 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में चूनावढ थाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात ट्रैक्टर ट्राली और कैंटर की टक्कर से कैंटर चालक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आनंदसिंह (30) निवासी हरनावा, तहसील तोषिणा, जिला नागौर मिनी ट्रक कैंटर में टायर भरकर जयपुर से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुआ था। कल रात करीब 11 बजे श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर नेतेवाला के पास वाटर पार्क और गणेश मंदिर के बीच कैंटर का स्टेयरिंग फेल हो गया जिससे वह सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया।
पुलिस ने बताया कि इससे आनंद सिंह के गंभीर चोटे लगी। उसका एक पैर कटकर अलग हो गया। आपातकाल सेवा 108 की एंबुलेंस से उसे श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के सामने ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। उसकी आज सुबह मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित