भरतपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रामसिंहपुरा के पास बुधवार को ट्रैक्टर और टेम्पो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गये।
मृतक की पहचान मोरोली गांव निवासी रामधर गुर्जर (25) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रामधर अपने रिश्तेदारों के साथ दोपहर में रामसिंहपुरा के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर और टेम्पो में टक्कर हुई, जिससे दोनों वाहन सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए निकल गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित