भरतपुर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में करौली के कुड़गांव थाना क्षेत्र में शनिवार को खूबपूरा गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा मोटर साइकिल के टक्कर मारने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक महिला घायल हो गयी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कानापुरा निवासी विक्रम मीणा अपनी पत्नी बड़की और साले लालजी मीणा के साथ अपरान्ह मोटर साइकिल से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को कुड़गांव अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद विक्रम मीणा और लालजी मीणा को गंगापुर भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। बड़की का उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित