अलवर , जनवरी 20 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी पर सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाम को अक्षय अपनी पत्नी रितु के साथ स्कूटी से टपूकड़ा से अपने घर मसीत जा रहा था कि धीरियावास मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे रितु की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं अक्षय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल टपूकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित