भरतपुर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में डीग जिला मुख्यालय पर बुधवार दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि एक बुजुर्ग घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपाल (15) अपने दादा के साथ राशन लेकर घर जा रहा था कि बिजली घर तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे गोपाल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दादा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार ट्रैक्टर और चालक की तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित