भरतपुर , नवम्बर 10 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को देर रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग पर टेम्पो ट्रेवलर बस के डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त होने से दिल्ली के 11 लोग घायल हो गये।
बताया जाता है कि ट्रेवलर बस दिल्ली लौट रही थी तभी यह हादसा हुआ। सभी घायलों को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि घायल सभी लोग कोटा में खरीददारी करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। घायलों में महिला, युवती और एक बालिका के हाथ, सिर, पैर में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने कुछ घायलों के नाम अंकित राउत, उत्पास, विनय यादव, प्रतिभा सोनी, ड्राइवर उसमानी बताये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित