अजमेर , नवम्बर 24 -- राजस्थान में जयपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रविवार देर रात ट्रेलर की चपेट में आने से कार में सवार तीन लोगों की मौत की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल रात करीब 11 बजे ग्रामीण परिवार के तीन सदस्य अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान राजमार्ग पर एक ट्रेलर ने इनकी कार को टक्कर मार दी ,जिससे युवा दम्पती और उनके पुत्र की मौत हो गयी।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे मौके पर नारेबाजी की तथा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग की। सूचना मिलते ही तहसीलदार ओम सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों को बमुश्किल समझाकर जाम खुलवाया।
ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि राजमार्ग पर बने बड़े गड्ढे और सर्विस लेन पर खराब रास्ते के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं से गांव के कई लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से जख्मी हो चुके हैं। ग्रामीणों की मांग पर राजमार्ग अधिकारियों ने खराब सड़क के हिस्से को दुरुस्त करवा दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित