सीहोर , दिसंबर 17 -- सीहोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर भोपाल संसदीय क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद ने सीहोर के नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को रखते हुए स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता बताई, जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री ने सीहोर में ट्रेन स्टॉपेज का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि सीहोर के नागरिक काफी समय से रेलवे स्टेशन पर अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग कर रहे हैं। सीहोर में स्थित कुबरेश्वर धाम में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आते हैं, लेकिन पर्याप्त ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण यात्रियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
नागरिकों का कहना है कि यदि सीहोर रेलवे स्टेशन पर अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज होगा तो यात्रियों को सुविधा मिलेगी, वहीं रेलवे विभाग को भी राजस्व में वृद्धि होगी। इसी मांग को लेकर सीहोर के वरिष्ठ नागरिक गोपाल सोनी, वीरेंद्र किरार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने सांसद आलोक शर्मा को मांग पत्र सौंपा था।
इसी मांग पत्र के आधार पर सांसद आलोक शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सीहोर के नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया। रेल मंत्री ने मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए सीहोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज का आश्वासन दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित