भरतपुर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर शुक्रवार को भरतपुर जिले के बयाना रेलवे स्टेशन पर पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस में टीटीई की पिटाई से एक यात्री के घायल हो जाने के बाद ट्रेन में जमकर हंगामा होने का मामला सामने आया है।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों ने पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पिटाई से घायल हुए यात्री के उपचार के लिए पैसों की मांग को लेकर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इस पर टीटीई ने चैन खींचकर ट्रेन को महावीरजी स्टेशन पर रुकवा लिया और स्लीपर कोच से भागकर एसी कोच में जाकर अंदर से बंद कर लिया।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि महावीरजी स्टेशन पर ट्रेन की चैन खींचने पर स्टेशन मास्टर ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों पर चैन खींचने का आरोप लगाया। जिस पर यात्री भड़क गए, लेकिन बाद में करीब 10 मिनट के हंगामे के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर ट्रेन को रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित