बैतूल , अक्टूबर 7 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पाथाखेड़ा निवासी महेश सूर्यवंशी दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही घोड़ाडोंगरी आरपीएफ चौकी प्रभारी डी.के. गौतम एवं जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा गया।
आरपीएफ के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की होगी। मृतक की जेब से नशे की गोलियां बरामद हुई हैं। परिजनों ने भी बताया कि महेश लंबे समय से नशे का आदी था। फिलहाल जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित