जयपुर, सितंबर 26 -- स्टेट साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेंटर चेन्नई की टीम ने राजस्थान की झालावाड़ पुलिस के सहयोग से ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट फंड के नाम पर 1.82 करोड़ से अधिक की ठगी का पर्दाफाश करते हुए एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो साइबर अपराधियों को धोखाधड़ी का बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराता था।
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि चेन्नई में दर्ज एक करोड़ 82 लाख 97 हजार की इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग फ्रॉड के मामले की जांच के दौरान झालावाड़ निवासी मोहित गोचर (33) की संलिप्तता सामने आई। जिसे पकड़ लिया गया हैं।
श्री कुमार ने बताया कि आरोपी मोहित गोचर देश भर में सक्रिय साइबर सिंडिकेट के लिए एक एजेंट के रूप में काम करता था। पूछताछ में पता चला कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के आधार और पैन कार्ड जैसे पहचान दस्तावेज एकत्र करता था, उनका उपयोग करके बैंक खाते खोलता था और फर्जी सिम कार्ड प्राप्त करता था। बाद में यह पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर ऑनलाइन धोखाधड़ी और अवैध धन हस्तांतरण के लिए साइबर अपराधियों को बेचा जाता था।
गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 136 फर्जी सिम कार्डों का जखीरा, सात चेक बुक, दो बैंक पासबुक, आठ डेबिट कार्ड, 300 पेज की रिज्यूम डिटेल्स, एक कंपनी की सील, क्यूआर कोड और शॉपिंग विद ड्रीम होम की स्लिप डायरी बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि मोहित गोचर के आईसीआईसीआई खाते में बड़ी मात्रा में ठगी की राशि आने के बाद यह कड़ी झालावाड़ तक पहुंची।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित