धमतरी , अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला प्रशासन ने गंदगी पाये जाने व फूड लाइसेंस ना होने की शिकायत पर बुधवार की शाम नगरी रोड स्थित मुसाफिर ढाबा और अन्नपूर्णा ढाबा को सील कर दिया।
कुछ माह पहले इन्हीं ढाबों के सामने ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई थी जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था। इस घटना के बाद जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे थे।
हाल ही में हुई मुख्यमंत्री-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में भी इस मामले को लेकर सरकार ने जिला प्रशासन से अद्यतन जानकारी मांगी थी। इसके बाद प्रशासनिक दल ने बुधवार को दोनों ढाबों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान ढाबा संचालक न तो फूड लाइसेंस और प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सके, और न ही स्वच्छता के मानक पूरे पाए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित