धार , दिसंबर 04 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में कुक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम ढोल्या में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
अलीराजपुर की ओर जा रहे सीमेंट से भरे एक भारी ट्राला वाहन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं। सूचना मिलने पर नगर परिषद कुक्षी की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
घटना सुबह लगभग 6 बजे की है। सीमेंट से भरा एक ट्राला वाहन ग्राम ढोल्या से गुजर रहा था, तभी अचानक वाहन के एक हिस्से में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वाहन से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर परिषद कुक्षी के फायर ब्रिगेड को इस संबंध में सूचना दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित