चंडीगढ़ , नवंबर 20 -- पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने गुरुवार को बताया कि ट्राईडेंट समूह पंजाब में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है।

श्री अरोड़ा ने बताया कि इस निवेश में बठिंडा के बरनाला में टेरी तौलिए के उत्पादन के विस्तार और पेपर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग के आधुनिकीकरण के लिए 1500 करोड़ रुपये तथा मोहाली में एक कॉर्पोरेट कार्यालय और क्षमता निर्माण केंद्र की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इस निवेश के माध्यम से लगभग दो हजार सेमी-स्किल्ड ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा। ट्राईडेंट समूह के अध्यक्ष तथा राज्यसभा सदस्य पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने कहा कि बढ़ती घरेलू और निर्यात मांग को पूरा करने के लिए समूह धागा उत्पादन व्यवसाय का विस्तार करने और अपनी मौजूदा टेक्सटाइल क्षमताओं को बढ़ाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण-अनुकूल और कुशल उत्पादन प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने के लिए तकनीक और बुनियादी ढांचे के उन्नयन के माध्यम से पेपर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग का आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि टेरी तौलिए के क्षेत्र में अग्रणी निर्यातक और निर्माता के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए उत्पादन बढ़ा रहे हैं और साथ ही स्थानीय युवाओं एवं कर्मचारियों में कौशल विकास और तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के लिए एक समर्पित क्षमता निर्माण केंद्र स्थापित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, व्यावसायिक कार्यों को और सुगम बनाने तथा प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए मोहाली में अत्याधुनिक कॉर्पोरेट कार्यालय स्थापित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ट्राईडेंट समूह के निर्माण केंद्र पंजाब के बरनाला जिले के संघेड़ा और धौला में तथा मध्य प्रदेश के बुदनी जिले के सिहोर में स्थित हैं। इस समूह के व्यवसाय में लगभग 10 हजार परिवार सीधे रूप से जुड़े हैं, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से यह समूह लगभग 30 हजार परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित