भरतपुर , दिसम्बर 16 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में ऐचेर गांव में सोमवार को देर रात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों से ट्रांसफॉर्मर से तेल और कीमती सामान चोरी करके क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को ठप्प कर दिया।

पुलिस सू्त्रों ने मंगलवार को बताया कि चोरों की इस करतूत से ग्रामीणों को पूरी रात अंधेरे का सामना करने के साथ सिंचाई के काम से भी हाथ धोना पड़ा है। विद्युत आपूर्ति की यह समस्या मंगलवार शाम को भी जारी थी।

पुलिस ने बताया कि चोरों ने गांव से कुछ दूरी पर स्थित खोखरी तलाई मार्ग पर लगे दो ट्रांसफॉर्मरों को निशाना बनाया। ये ट्रांसफॉर्मर इस क्षेत्र में सिंगल फेस विद्युत आपूर्ति के लिए लगे हुए थे। चोर रात के अंधेरे में डीपी से तेल और अन्य कीमती सामान निकालकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित