बैतूल , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 19 करोड़ रुपये की लागत से बनी क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) का उद्घाटन अब तक नहीं हो सका है। करीब दो साल पहले तैयार हुए इस भवन का संचालन ट्रांसफार्मर की जगह को लेकर उत्पन्न विवाद में अटका हुआ है।

जानकारी के अनुसार, बिजली कनेक्शन के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर की स्थिति को लेकर अस्पताल प्रबंधन और निर्माण एजेंसी विस्को कंपनी के बीच मतभेद चल रहे हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ट्रांसफार्मर को भवन के बगल में निर्धारित नई सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए, जबकि ठेकेदार सुरेंद्र खत्री का कहना है कि ट्रांसफार्मर पूर्व निर्धारित स्थान पर ही स्थापित किया गया है और वहीं से यूनिट को बिजली आपूर्ति दी जा सकती है।

सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन भारी मशीनरी और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के संचालन के लिए आवश्यक छोटा सब स्टेशन अब तक तैयार नहीं हो पाया है। इसी वजह से यूनिट का संचालन प्रारंभ नहीं हो सका है।

करीब दो वर्ष पूर्व जिला अस्पताल परिसर में सीसीयू के निर्माण के लिए पुरानी पार्किंग और बैलून अस्पताल को हटाकर नई इमारत तैयार की गई थी। अब भवन पूरी तरह तैयार होने के बावजूद मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित