कोरबा, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा-दीपका क्षेत्र के प्रख्यात ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और अमन ट्रांसपोर्ट के मालिक अमन बाजवा उर्फ़ तलविंदर सिंह (34) तथा उनकी मां की मध्यप्रदेश के चित्रकूट के पास बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उनके मौसा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार अमन बाजवा अपनी मां और मौसा के साथ स्कॉर्पियो कार से पंजाब अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने जा रहे थे। रास्ते में चित्रकूट के समीप उनकी गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में अमन और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मौसा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
अमन बाजवा दीपका थाना क्षेत्र के झाबर में निवासरत थे और कोल परिवहन के बड़े कारोबारी माने जाते थे। बताया जा रहा है कि उनकी रोड लाइन पर 100 से अधिक गाड़ियां संचालित होती हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही कोयलांचल क्षेत्र के कोयला व्यवसायियों और ट्रक मालिक एसोसिएशन में गहरा शोक व्याप्त हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजते हुए मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
दीपका क्षेत्र और कोरबा में इस हादसे की खबर फैलते ही गमगीन माहौल छा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित