ठाणे , जनवरी 11 -- नवी मुंबई नगर निगम चुनाव आने के साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयासों में जुट गये हैं। 15 जनवरी को निर्धारित मतदान के लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट देने की अपील की।

अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने शनिवार को वाशी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां कीं। नवी मुंबई नगर निकाय के चुनाव विभाग की ओर से जारी पर्चे वितरित किये और मतदाताओं से मतदान की अपील की।

संपर्क अभियान के केंद्र में जनता से जुड़ाव था। बातचीत के दौरान नागरिकों को मतदान की अहमियत के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित