वाशिंगटन , नवंबर 04 -- संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत माइक वाल्ट्ज़ ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त राष्ट्र में सुधार होने तक अमेरिकी वित्तीय सहायता रोक रहे हैं।

श्री वाल्ट्ज़ ने ब्रेटबार्ट न्यूज़ को बताया "देखिए, हम अमेरिकी फंडिंग रोक रहे हैं। राष्ट्रपति उस संस्था में सुधारों के लागू होने तक अमेरिकी फंडिंग रोक रहे हैं।"श्री वाल्ट्ज़ के अनुसार 21वीं सदी में किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसा कदम नहीं उठाया है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने पहले ही अपने बजट में 15 प्रतिशत की कटौती कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित