वाशिंगटन , अक्टूबर 20 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर दोहराया है कि भारत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह रूस से तेल की खरीद नहीं करेगा और अगर वह खरीद जारी रखता है तो उसे अमेरिका में भारी आयात शुल्क चुकाना होगा।

श्री ट्रम्प अपने विमान एयरफोर्स वन से रवाना होने से पहले संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुये यह जानकारी थी। श्री ट्रम्प ने कहा कि उनकी भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात हुयी है और उन्होंने कहा है कि रूस से तेल की खरीद नहीं की जायेगी।

इस पर संवाददाता ने कहा कि भारत का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं हुयी है तो श्री ट्रम्प ने इसके उत्तर में कहा, उनको यह विश्वास नहीं है कि ऐसा कहा गया होगा। श्री ट्रम्प ने कहा, "अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं तो उनको भारी आयात शुल्क चुकाना होगा और वे ऐसा नहीं करना चाहेंगे।"गौरतलब है कि श्री ट्रम्प ने गत 15 अक्टूबर को दावा किया था कि भारत ने उनको आश्वास्त किया है कि वह रूसी तेल की खरीद नहीं करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित