वाशिंगटन डीसी , नवंबर 22 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व सहयोगी मार्जोरी टेलर ग्रीन ने शुक्रवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति के साथ झगड़े के बाद वह अमेरिकी कांग्रेस में अपनी जॉर्जिया सीट से इस्तीफा दे रही हैं।

सुश्री ग्रीन के इस कदम से एक स्पेशल चुनाव होगा और सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के अंदर हडकंप मच सकता है। अमेरिका के जॉर्जिया से प्रतिनिधि सभा की सदस्य सुश्री ग्रीन जनवरी में संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी।

सुश्री ग्रीन ने सोशल मीडिया एक्स मंच (पूर्व मेंं ट्विटर) पर एक बयान में कहा, "मेरे पास बहुत ज़्यादा आत्म-सम्मान और गरिमा है, मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करती हूं और नहीं चाहती कि मेरे प्यारे जिले को मेरे खिलाफ एक दर्दनाक और नफ़रत भरी आवाज झेलनी पड़े, जिसके लिए हम सबने लड़ाई लड़ी, सिर्फ़ इसलिए कि मैं अपना चुनाव लड़ूं और जीतूं, जबकि रिपब्लिकन शायद मिडटर्म हार जाएंगे।"सुश्री ग्रीन के इस्तीफे का मतलब है कि उनकी सीट के लिए एक स्पेशल चुनाव कराना होगा क्योंकि अमेरिकी कांग्रेस में किसी सीट को किसी गैर-चुने हुए व्यक्ति से अस्थायी रूप से भरने का कोई नियम नहीं है। उन्होंने जिस मध्यावधि का ज़िक्र किया, वह अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स यानि की अमेरिका की कांग्रेस का निचले सदन के सदस्य चुनने के लिए प्रेसिडेंसी के बीच में होने वाला रेगुलर दो साल में होने वाला चुनाव है। अगला मध्यावधि नवंबर 2026 में हैं।

सुश्री ग्रीन ने 'सोशल मीडिया' पर साझा किए गए करीब 10 मिनट के वीडियो में कहा कि उन्हें ''वाशिंगटन, डी.सी. में हमेशा से ही तिरस्कृत किया गया है और वह कभी वहां के अनुसार नहीं ढल पाईं।''सुश्री ग्रीन ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइल पर श्री ट्रम्प के रुख के साथ-साथ विदेश नीति और स्वास्थ्य देखभाल को लेकर उनकी आलोचना की थी। इसके बाद उनका हाल के महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ सार्वजनिक विवाद हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सुश्री ग्रीन को ''गद्दार'' और ''सनकी'' कहा था। उन्होंने कहा था कि ग्रीन जब अगले वर्ष दोबारा चुनाव लड़ेंगी तो वह उनके खिलाफ खड़े होने वाले उनके प्रतिद्वंद्वी का समर्थन करेंगे। अमेरिकी सांसद ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि सांसद के रूप में उनका अंतिम दिन पांच जनवरी 2026 होगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय 'व्हाइट हाउस' ने ग्रीन की इस घोषणा पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित