काहिरा , अक्टूबर 06 -- हमास का एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र के शहर शर्म अल शेख में सोमवार को मिस्र के साथ होने वाली बातचीत की तैयारी के लिए रविवार को यहां पहुंचा।
मिस्र के सूत्रों ने शिन्हुआ को यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्ष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गजा युद्धविराम योजना के पहले चरण को लागू करने पर बातचीत करेंगे।
यह बातचीत योजना के पहले चरण को लागू करने के विवरण पर केंद्रित रहेगी। साथ ही इसमें हमास और इजरायल के बीच बंदियों की अदला-बदली और हमास द्वारा हथियार सौंपने की प्रक्रिया पर भी बात होने की उम्मीद है।
हमास के साथ बैठक के बाद मिस्र से जुड़ा पक्ष इजरायल के प्रतिनिधिमंडल से एक अलग बैठक करेगा। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों की बातचीत के परिणाम से मध्य पूर्व के अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और श्री ट्रम्प के दामाद जेरेड कुशनर को मिस्र पहुंचने पर अवगत कराया जायेगा।
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को पुष्टि की थी कि सोमवार को इजरायल और हमास प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत होगी, जिसमें अमेरिका की ओर से प्रस्तावित 20-सूत्रीय योजना के तहत सभी इजरायली बंदियों और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली के लिये क्षेत्र की स्थितियों और विवरणों पर चर्चा होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित