हनुमानगढ़ , सितम्बर 26 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक से लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि पल्लू- सरदारशहर मेगा हाईवे पर सुबह पुलिस ने गुजरात नंबर के एक ट्रक को शक के आधार पर रोका तो ट्रक में चावल के छिलकों से भरे प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। जब कट्टों को हटाकर देखा गया तो उसके नीचे रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, बैगपाईपर फाइन व्हिस्की के 580 कार्टून और किंगफिशर बीयर के 190 कार्टून रखे हुए थे।

उन्होंने बताया कि अंग्रेजी शराब की कुल 6960 और बीयर की 4560 बोतलें बरामद हुई हैं। ट्रक के चालक भंवराराम जाट (24) और परिचालक सुरेश जाट (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह ट्रक पंजाब से अवैध शराब और बीयर राजस्थान के रास्ते गुजरात लेकर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित