अलवर , दिसम्बर 17 -- राजस्थान में अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक ट्रक से टकराने के बाद पिकअप में आग लगने से उसमें सवार तीन लोगों की जलकर मौत हो गयी जबकि चालक गंभीर रूप से झुलस गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिकअप दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। तभी चैनल 131.5 पर वह आगे जा रहे ट्रक से टकरा गयी। ट्रक से टकराते ही पिकअप में चिंगारी निकली और देखते ही देखते पूरी पिकअप आग का गोला बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का दल भी मौके पर पहुंच गया और सबने मिलकर पिकअप में सवार लोगों को निकाला।

पुलिस ने बताया कि पिकअप में कुल चार लोग थे जिनमें तीन गंभीर रूप से झुलस गये थे। सभी को रैनी के अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि घायल चालक को जयपुर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त बहादुरगढ़, हरियाणा निवासी मोहित, मध्यप्रदेश के सागर निवासी दीपेंद्र और पदम के रूप में हुई है। वही गंभीर घायल चालक की झज्जर, हरियाणा निवासी हन्नी के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि इस एक्सप्रेस वे पर पिछले तीन दिनों में यह तीसरा हादसा है। इससे पहले हरियाणा राजस्थान की सीमा पर हुए हादसे में कई वाहन टकराने के बाद चार लोगों की मौत हो गई थी । वहीं अभी दिल्ली में कांग्रेस की रैली में भाग लेकर जा रहे मध्य प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित