जशपुर , दिसंबर 02 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बालाछापर में मंगलवार सुबह एक ट्रक चालक से 13 लाख रुपये की कथित लूट का मामला सामने आया है। इस लूट को चार अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक रांची से माल खाली करने के बाद आलू लेकर लौट रहा था। चालक के अनुसार, उसके पास रांची के माल का 13 लाख रुपये भी थे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रक ड्राइवर से विस्तृत पूछताछ की। चालक ने बताया कि सुबह करीब छह बजे वह लघुशंका के लिए ट्रक रोकर नीचे उतरा था। इसी दौरान पीछे से एक चारपहिया वाहन आया, जिसमें सवार चार व्यक्तियों ने उसे पकड़कर जमीन पर गिराया, उसके हाथ-पैर बांध दिए और डंडे और पत्थर से हमला किया। इसके बाद वे ट्रक में रखे 13 लाख रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। ड्राइवर का मोबाइल बाद में डोडकचौरा ढाबा के पास मिला।

पुलिस ने चालक का मेडिकल परीक्षण कराते हुए सायबर टीम को आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं। कुछ पुलिस टीमें झारखंड की ओर रवाना की गई हैं। हालांकि पुलिस को चालक के बयानों में कई विरोधाभास मिले हैं। हाथ बांधने के बावजूद उसके हाथों पर रस्सी के निशान नहीं मिले। इसी तरह डंडे और पत्थर से मारने का दावा करने के बावजूद मेडिकल रिपोर्ट में कोई चोट नहीं मिली। घटना के समय जमीन पर गिराने के दावे पर भी संदेह जताया गया, क्योंकि चालक के कपड़ों पर ओस या घास-फूस के निशान नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित