नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- दिल्ली में बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने रविवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पिछले सप्ताह एक ट्रक चालक के अपहरण और उसके माल की चोरी में शामिल था।
बाहरी उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने कहा, "तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई, जिसके आधार पर लेखराज उर्फ काला नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और अपराध में इस्तेमाल किए गए 55 बोरी मक्के और ई-रिक्शा को बरामद किया गया।"यह घटना 15 अक्टूबर की शाम को हुई जब चालक प्रमोद कुमार ने नंगली पूना अंडरपास के पास अपना ट्रक रोका और उसी समय उन पर घात लगाकर हमला किया गया। हमलावरों ने उस पर हमला किया, उसका फोन छीन लिया और फिर उसे बंधक बनाकर उसके वाहन से लगभग 80 बोरी मक्के की चोरी कर ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित