कोटा , नवम्बर 17 -- राजस्थान में कोटा जिले के मोड़क थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर रविवार रात ट्रक और कार की टक्कर से कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये।
थाना प्रभारी उम्मेद सिंह जादौन ने सोमवार को बताया कि झालावाड़ जिले के बकानी और करैल गांव के सात लोग एक धार्मिक स्थल जा रहे थे। रात में कमलपुरा के पास एक ट्रक ने गलत दिशा में आकर कार को टक्कर के मार दी। इससे सातों घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एसआरजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सुरेश कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि हर्षित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया1पुलिस ने बताया कि अन्य घायलों मांगीलाल, भूरीलाल, रेखाबाई, रामेश्वर और शिवलाल का उपचार किया जा रहा है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित