भरतपुर , नवम्बर 01 -- राजस्थान में भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार की मौत हो गयी।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि आज अपराह्न में पंचायत समिति मार्ग पर डाक बंगला के सामने तेज़ी आ रहे ट्रक ने मोटर साइकिलसवार को सवार को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मनीष कुमार सारस्वत निवासी ककलपुरा, थाना रुदावल के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित