उदयपुर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में देबारी के पास गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दंपती की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मावली तहसील के खादरा निवासी ओम गिरी गोस्वामी (65) एवं उसकी पत्नी पुष्पा (63) उदयपुर चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देबारी स्थित घाटा माता मंदिर के समीप मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि इससे पुष्पा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि ओम गिरी गोस्वामी ने महाराणा भोपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित