वाशिंगटन , अक्टूबर 22 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और दिवाली की बधाई दी।
श्री ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में दिवाली भी मनायी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को बधाई देते हुए कहा, "मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री से बात की। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही।"साथ ही उन्होंने कहा, " हमने कुछ ही समय पहले बात की कि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध न हो। यह बहुत, बहुत अच्छी बात थी। "अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय का एक शाश्वत स्मरण है। यह अज्ञान पर ज्ञान की विजय है, और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
श्री ट्रंप ने कार्यक्रम में आये लोगों का स्वागत करते हुए कहा, "यहां आने के लिए शुक्रिया! बहुत शुक्रिया! क्या शानदार संस्कृति है और क्या शानदार लोग हैं।"उन्होंने भारतीयों को दुनिया के सबसे बड़े कारोबारी और गंभीर लोगों का समूह बताया और कहा, "हम आपकी संस्कृति, आपकी भावना का जश्न मनाते हैं और हम अमेरिका और भारत के बीच मित्रता को और मज़बूत करते रहेंगे। सभी को बधाई और दिवाली की शुभकामनाएं।"राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से से हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि बहुत सारी चीजों के बारे में बात हुई, लेकिन उनमें व्यापार प्रमुख रहा। प्रधानमंत्री की व्यापार में बहुत रुचि है।
श्री ट्रंप ने श्री मोदी को कमाल का इंसान बताया और कहा कि समय के साथ श्री मोदी उनके और भी गहरे दोस्त बन गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित