वॉशिंगटन , दिसंबर 20 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने की मंशा ज़ाहिर की है।
श्री ट्रंप ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक तस्वीर जारी की। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि श्री ट्रंप ग्रीनलैंड की ज़मीन पर अमेरिकी ध्वज लगा रहे हैं। तस्वीर में उनके साथ उप-राष्ट्रपति जेडी वैंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो खड़े हैं। करीब ही एक बोर्ड पर लिखा है, "ग्रीनलैंड, अमेरिकी क्षेत्र, 2026 में स्थापित।"इससे पूर्व, श्री ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक और एआई से बनी तस्वीर पोस्ट की। इसमें वह व्हाइट हाउस में अपने कार्यालय द ओवल में यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और करीब में ही अमेरिकी महाद्वीप का एक नक्शा है। इस नक्शे में कनाडा और ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्री ट्रंप ने हाल के दिनों में ग्रीनलैंड को 'खरीदने' और अमेरिका के कब्ज़े में करने की मंशा ज़ाहिर की है। उन्होंने हाल ही में नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर को लिखे एक पत्र में कहा था कि क्योंकि उन्हें नॉबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया इसलिये अब वह शांति बरकरार रखने के लिये बाध्य नहीं हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित