वाशिंगटन, सितंबर 25 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डलास और टेक्सास में अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के क्षेत्रीय कार्यालय पर हुई घातक गोलीबारी की घटना के लिये 'वामपंथियों' को जिम्मेदार ठहराया।

हमले की निंदा करते हुए श्री ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर कल लिखा कि आईसीई के बहादुर पुरुष और महिलाएं सिर्फ अपना काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें 'विक्षिप्त वामपंथियों द्वारा धमकियों, हिंसा और हमलों' का सामना करना पड़ रहा है।

श्री ट्रंप ने लिखा कि यह हिंसा वामपंथी डेमोक्रेट्स द्वारा लगातार कानून प्रवर्तन को बदनाम करने, आईसीई को ध्वस्त करने की मांग करने तथा आईसीई अधिकारियों की तुलना 'नाजियों' से करने का परिणाम है।

उन्होंने लिखा कि चार्ली किर्क की हत्या के बाद कट्टर वामपंथी आतंकियों द्वारा जारी हिंसा को अब रोका जाना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह इन घरेलू आतंकवादी नेटवर्कों को खत्म करने के लिये इस हफ्ते एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित