, Nov. 21 -- वॉशिंगटन, 21 नवंबर (वार्ता/स्पूतनिक ) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से प्रस्तावित शांति प्रस्ताव को तत्काल स्वीकार करने की अपील की है।
यूक्रेन की न्यूज एजेंसी आरबीसी ने अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवासे अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। न्यूज़ एजेंसी ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, "अगर आप श्री ट्रंप को जानते हैं, तो तो आपको समझ लेना चाहिए कि जब आक्रामक समय सीमा की बात आती है, तो इसका मतलब है उनकी शर्तों पर निश्चित समय पर अमल होना चाहिए। इसका मतलब है अभी, इसका मतलब है जितनी जल्दी हो सके।"एक्सियोस ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अमेरिका लड़ाई को सुलझाने के लिए एक नया शांति प्लान बनाने के लिए रूस के साथ गुपचुप तरीके से बात कर रहा है।
उधर, फाइनेंशियल टाइम्स अखबार ने बताया कि 28 बिंदु वाले अमेरिकी शांति प्लान में अमेरिकी सेना की मदद में कमी, यूक्रेनी ऑर्थोडॉक्स चर्च को औपचारिक मान्यता, यूक्रेन में रूसी भाषा को सरकारी भाषा का दर्जा देना, यूक्रेन के सशस्त्र बल को कम करना, और यूक्रेन की ज़मीन पर विदेशी सैनिकों और लॉन्ग-रेंज हथियारों पर बैन लगाना शामिल है।
एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान में यह माना गया है कि अमेरिका और दूसरे देश क्रीमिया और डोनबास को रूस के असली इलाके के तौर पर पहचान देंगे। एक्सियोस ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट बताया कि अमेरिका ने यूक्रेन को एक और समझौता मसौदा भी दिया है, जिसके मुताबिक यूक्रेन पर होने वाले हमले को ट्रांसअटलांटिक कम्युनिटी की तरह शांति और सुरक्षा के लिए खतरा माना जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार यह समझौता शुरू के 10 सालों के लिए मान्य होगा और इसके लिए यूक्रेन, अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और रूस के हस्ताक्षर की ज़रूरत होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित