नयी दिल्ली , अक्टूबर 17 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस से तेल नहीं खरीदने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आश्वासन पर सरकार से स्पष्टीकरण देने की मांग की है।

श्री तिवारी ने शुक्रवार को कहा"यह सवाल सिर्फ दो व्यक्तियों की दोस्ती या करियर का नहीं है, सवाल भारत के हित का है। अगर प्रधानमंत्री मोदी ने वाकई ऐसा कहा है जैसा श्री ट्रंप बता रहे हैं, तो प्रधानमंत्री को स्वयं सामने आकर इसका खंडन या स्पष्टीकरण देना चाहिए। भारत का हित सर्वोच्च है, न कि किसी व्यक्ति या विदेशी नेता की निजी मित्रता। देश की नीति किसी दोस्ती या व्यक्तिगत समीकरण के आधार पर तय नहीं हो सकती है।"श्री तिवारी ने कहा कि श्री ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री ने अब तक कुछ नहीं कहा है और विदेश मंत्री भी मौन हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता केवल अनुमान लगा रहे हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित