नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- फिनटेक कंपनी पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड) ने अपने ऐप पर अब 'रिमाइंडर्स' शुरू करने की घोषणा की है जो हर माह किये जाने वाले भुगतान जैसे मकान का किराया, बच्चों की ट्यूशन फीस आदि में चूक के जोखिम को कम करेगा।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि 'रिमाइंडर्स' पर ट्यूशन फीस, किराया और घरेलू सहायक के भुगतान जैसी नियमित प्रतिबद्धताओं के लिए अग्रिम सूचना मिलेगी जिससे देय तिथियों के छूट जाने का जोखिम कम हो जाता है। यह तकनीक बार-बार होने वाले भुगतानों की समझदारी से पहचान करती है और भुगतान रिमाइंडर सेट करने का सुझाव देती है। 'रिमाइंडर्स' की मदद से सक्रिय योजना बनाना और वित्तीय प्रतिबद्धताओं की बेहतर निगरानी आसान हो जाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित